पत्रकार को रामभक्त हनुमान की तरह होना चाहिए
इंदौर. राष्ट्रकवि पं.सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि पत्रकार को रामभक्त हनुमान की तरह होना चाहिए, जो तमाम बाधाओं को पार करके ख़बर के लक्ष्य को हासिल कर सके.
श्री सत्तन स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ल एवं ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शुक्लाद्वय ने अपनी लेखनी और सिद्धांतों की वजह से समाज में अपनी ख़ास पहचान बनाई.विशेष अतिथि कार्यक्रम को इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महामंडलेश्वर दादू महाराज, चिन्तक – विचारक डॉ. सुभाष खंडेलवाल एवं श्रम कल्याण मंडल, म.प्र. शासन के अध्यक्ष भगवानदास गोडाने ने भी संबोधित किया. अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मीडियाकर्मियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है और सम्मान से उनका मनोबल भी बढ़ता है.
अभिनव कला समाज़ सभागार में आयोजित समारोह में शहर के 15 वरिष्ठ पत्रकार, 20 उत्कृष्ट लेखन करने वाले पत्रकार एवं 16 छायाचित्रकारों को नकद राशि, स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर इंजीनियर अशोक मेहता की पुस्तक “मन के मोती” का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ ज्योतिषी पं.प्रकाश पारोलकर, गुलशन अग्रवाल एवं ललित वर्मा को भी सम्मानित किया गया.
प्रारंभ में मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने कार्यक्रम की जानकारी एवं स्वागत उद्बोधन दिया. अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने संचालन किया. अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य, शैलेन्द्र शुक्ला, बनवारीलाल सोनी, आकाश चौकसे, श्याम यादव एवं गगन चतुर्वेदी ने किया.अंत में अभिलाष शुक्ला ने आभार व्यक्त किया.