Indore.इंदौर में कल कोरोना से संक्रमित 5 मरीज मिले है। हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं है।
इंदौर जिले के मुख्य मिल अधिकारी डॉ. बीएम सेतिया ने बताया कि कल इंदौर में 90 व्यक्तियों के द्वारा निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई गई। इस जांच में 5 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए ,जबकि 85 व्यक्तियों के सेंपल नेगेटिव पाए गए हैं। यह सभी व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत काफी समय से बनी हुई है। इन लोगों को चिकित्सक के द्वारा दवाई दिए जाने के उपरांत भी इस स्थिति में आराम नहीं पड़ा था।
ऐसे में एहतियात के रूप में इन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराई गई तो इस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। यह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही इस समय इंदौर में 30 व्यक्ति ऐसे हो गए जो कि कोरोना से पीड़ित हैं।