इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यापारी सचिन शर्मा की हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

आरोपियों ने मंगलवार (4 अप्रैल) को व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हालांकि अब भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है। गौरतलब है कि मंगलवार (4 अप्रैल) देर रात ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर कुछ बदमाशों ने पुराने विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में व्यापारी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारी पर हमला करने वाले परदेशीपुरा इलाके के कुछ बदमाश थे।घटना के बाद से ही व्यापारियों में काफी आक्रोश का माहौल था जिसके चलते पहले तो व्यापारियों द्वारा चक्का जाम किया गया उसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया था फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान पंकज, राहुल, शाहरुख और मोहसिन के रूप में की थी। आरोपी पंकज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अन्य तीन फरार आरोपियों को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना में अभी भी दो आरोपी और फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।