इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा कल बुधवार को सुबह से एरोड्रम रोड पर स्थित नरसिंह वाटिका में भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है । इस स्थान पर आयोजित रुद्राभिषेक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 9 वार्ड के नागरिक भाग लेंगे ।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा सावन मास और अधिक मास के दौरान निरंतर भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन 21 दिन तक चलना है । इसमें सबसे पहली कड़ी के रूप में आज भागीरथपुरा में 1 दिन के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया  ।  दूसरी कड़ी के रूप में कल 19 जुलाई बुधवार से नरसिंह वाटिका में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा  ।

विधायक शुक्ला ने बताया कि नरसिंह वाटिका में यह आयोजन 27 जुलाई तक चलेगा । इस दौरान अलग-अलग दिन वार्ड क्रमांक 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 14 और 15 के नागरिक भाग लेंगे । इस आयोजन के दौरान आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है ।

विधानसभा एक के भागीरथपुरा मे विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित  रूद्र महाअभिषेक में महिलाओ का जनसेलाब देखने को मिला.सुबह 8बजे से ही भव्य पांड़ाल पूरा भर गया था. खुद विधायक मातृशक्तियों को प्रवेश द्वार पर खड़े होकर अंदर भेजते रहे।