इंदौर। इंदौर के एक निजी विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा हॉस्टल का खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो जाने से 15 से अधिक छात्रों को छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना राऊ थाना क्षेत्र की सेज यूनिवर्सिटी में हॉस्टल का खाना खाने से  देर रात 15 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी छात्राओं को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है ,लेकिन बताया जा रहा है कि छात्राओं को अपने खर्चे पर इलाज करने को कहा हुआ गया है।