Indore.कल रात से जारी तेज बारिश का आंकड़ा 11इंच को पार कर गया है। अभी भी बारिश जारी है। इंदौर में बारिश के चलते असरावद खुर्द और बिचौली मर्दाना के तालाब लबालब हो गए हैं। दोनों तालाब का पानी गांव में घुसने की आशंका के चलते मौके पर जिला प्रशासन की टीम तालाब के आसपास तैनात है।

हालांकि अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है । कल और आज  में 200 लोगों को प्रशासन ने बचाया है।

विशेष: इधर-उधर की बात मत कर यह बता शहर कैसे डूबा… ?

वहीं महूं मंडलेश्वर मार्ग पर जाम गेट के आगे मिट्टी गिरने से रास्ता  बंद   हो गया है।