नईदिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम   में अब दो कप्तान  रखने का विचार किया जाएगा . रोहितशर्मा के साथ हार्दिक पंड्याको भी कप्तानी  सौंपी जा सकती है .

भारतीय क्रिकेट टीम सीसी टी-20 विश्व कप में जीत की दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन बड़े मौकों पर टीम फेल हुई थी और इसी कारण खिताब की रेस से बाहर हो गई।

 

अब बीसीसीआई सीमित ओवरों में दो अलग-अलग कप्तान रखने पर विचार कर रहा है। रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान  बनाए रखा जाएगा। अगले साल भारत में ही वनडे विश्व कप खेला जाना है और इसी को देखते हुए 5 रोहित का कप्तान बने रहना जरूरी है। ताकि टीम में निरंतरता बनी रहे। टी- विहित T20 की कमान हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है जो आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और मौका पड़ने ने पर भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं।