इंदौर। बीसीसीआई ने सोमवार को ये साफ कर दिया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला में आयोजित नहीं होगा. 1 से पांच मार्च के बीच होने वाले इस मुकाबले को धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके ये जानकारी दी।
इससे पहले से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि तीसरा टेस्ट धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा अब बीसीसीआई ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई के क्यूरेटर तपोश चटर्जी ने पिच और आउटफील्ड का मुआयना करने के लिये हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम का दौरा किया था. उन्होंने बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी थी और इसके अगले ही दिन ये आउटफील्ड की कंडीशंस देखकर उन्होंने ये फैसला किया गया. अब ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा.