इंदौर इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में स्कूटर से आई 2 महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप का उसका कर एक लाख से अधिक के गहनों की चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलरी की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने जब आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला चोरों ने बच्चे की मदद से वारदात को अंजाम दिया। महिलाएं, बालक की मदद से दुकान का शटर उचकाकर माल लेकर रफूचक्कर हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात 18 मार्च की रात राणी सती अपार्टमेंट, प्रेम नगर में स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई। फरियादी आशीष पिता विजय जैन निवासी उषानगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उचकाकर दुकान के भीतर प्रवेश किया। आरोपी दुकान में रखे आर्टिफिशियल और चांदी के जेवर चुरा ले गए। इनमें 8 नग हार के सेट, 14 अंगूठी, पूजा की सामग्री व पेन हाई गोल्ड सेट, अमेरिकन डायमंड सेट, मोती वाला सेट, ईयररिंग और सीसीटीवी डीवीआर सहित कुल 95 हजार रुपए से ज्यादा का सामान चोरी हो गया। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें वारदात करते दो महिलाओं के साथ एक लड़का भी नजर आया है। ये महिलाएं दोपहिया वाहन पर सवार होकर वारदात के लिए पहुंची थी।