ग्वालियर। पूर्व में कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी जो मार्च 2020 में सिंधिया के नेतृत्व में अन्य 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई थीं ने कल मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सरकारी बंगले पर पहुंचीं और उन्होंने धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दे दी कि यदि बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो वे अपनी पुरानी पार्टी में लौट जाएंगी.
गौरतलब है कि इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं लेकिन मार्च 2020 में सिंधिया के नेतृत्व में अन्य 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई थीं.
इमरती देवी डबरा के व्यापारियों को लेकर ऊर्जा मंत्रीप्रद्युम्न सिंह तोमर के सरकारी बंगले पर पहुंचीं और साफ कहा कि चुनाव के वक्त की जा रही बिजली कटौती से उनके समक्ष असहज स्थिति निर्मित हो गई है. गर्मी में जनता का जीना मुहाल है तो व्यापारी अपना कारोबार नहीं कर पा रहे हैं. यह व्यथा व्यक्त करते वक्त इमरती देवी इतने गुस्से में थी उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती व दीगर समस्याएं दूर नहीं हुईं तो वे भाजपा छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी में चली जाएंगी. खास बात यह है कि इमरती देवी ने यह चेतावनी अपनी ही सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री को उनके बंगले पर जाकर दी.