Indore। सावधान हो जाइए आपके मोबाइल पर अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चालान की सूचना मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के साथ वॉयस मैसेज के जरिए भी दी जायेगी।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को अपडेट करना शुरू कर दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चालान की सूचना मोवाइल पर टेक्स्ट मैसेज के साथ वॉयस मैसेज के जरिए भी दी जाएगी।

अगर वाहन चालक ने 15 दिनों के अंदर चालान नहीं भरा तो उसे कोर्ट में एक हजार रुपए का चालन भरना पड़ेगा।

यातायात पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के 12 से अधिक प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरों में हाईटेक सिस्टम लगाए गए हैं। इस सिस्टम के जरिए रोजाना दो से तीन हजार चालान बन रहे हैं। जैसे ही कोई वाहन चालक हेलमेट न पहनने या रेड लाइट जंप करने जैसे नियम तोड़ता है, उसका चालान स्वतः कट जाता है और वाहन चालक को चालान का मैसेज तुरंत उसके मोवाइल पर भेज देता है।

यदि वाहन चालक को चालान भरने का मैसेज मिलने के बाद भी वह 15 दिनों के भीतर चालान जमा नहीं करता तो मामला कोर्ट में चला जाएगा. ऐसे में वाहन चालक को अतिरिक्त जुर्माने के साथ चालान की राशि चुकानी होती है।

कैसे काम करता है सिस्टम

चौराहों पर लगे स्मार्ट कैमरे नियम तोड़ने वालों को तुरंत ट्रैक करते हैं। चालान बनते ही वाहन चालक के मोबाइल पर टेक्ट मैसेज और वॉयस मैसेज भेजा जाता है। वाहन चालक यदि चालान जमा नहीं करता तो हर दिन उसे रिमाइंडर वॉयस मैसेज के जरिए भेजा जाएगा.

यातायात सूत्रों ने बताया कि यह प्रक्रिया चालान वनने से अगले 15 दिनों तक जारी रहेगी। वाहन चालक जैसे ही चालान भरता हैं तो यह स्वतः ही बंद हो जाएगी।