इंदौर।जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी बार लूट की वारदात हो गई। कल रात कलेक्टर परिसर के सामने नेहा अपार्टमेंट के बेसमेंट में पिस्तौल दिखा कर वारदात की गई।
यहां दिलीप केलवानी उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान यहां नकाब पहनकर तीन बदमाश घुसे पिस्टल और कट्टे के साथ उन्होंने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया।
इस दौरान एक कस्टमर को व्यापारी रुपये दे रहा था। बदमाशों ने वह भी छीन लिये। जबकि चौराहे पर पुलिस तैनात थी और चेकिंग कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि सके पहले साधु वासवानी नगर में भी घटना हो चुकी है।
दुकानदार अजय से तीन बदमाश पिस्टल अड़ाकर 17 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। इस घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले लेकिन आरोपितों का अभी तक सुराग नहीं लगा।