इंदौर।राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने एक बयान के कारण चर्चा में हैं। जनता को होने वाली देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, मेहनत से कर रहे हैं… अब किसी में रावण की आत्मा आ जाए तो चाहे वह मंत्री भी हो तो वैसा ही करेगा। उन्होंने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य समयावधि में काम करवाना है। 45 दिन में नामांतरण नहीं र होता है और मुझे किसी ने शिकायत या रिकॉर्ड दिया तो संबंधित अधिकारी नौकरी करने लायक नहीं रहेगा। वर्मा इं ने यह बात मंगलवार को रेसीडेंसी पर समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा, पहली बार किसी पीएम ने देश के किसानों की चिंता की है।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो बार राजस्व महाभियान चलाया गया। नक्शा दुरुस्तीकरण में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन उसे बढ़ाने के लिए बोला है। रेवेन्यू में अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले नामांतरण, बंटवारे के लिए परेशान होते थे, अब हम यह काम 100 प्रतिशत करवा रहे हैं। सब कुछ ऑन रिकॉर्ड है, इसलिए परेशानी नहीं है।