Indore.इंदौर ब्रांच चेयरमैन सीए आनंद जैन ने बताया कि प्रति वर्ष आईसीएआई की देशभर की 167 ब्रांच में उनकी गतिविधियों के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में देश की बेस्ट ब्रांच का चयन किया जाता है। इस वर्ष इंदौर ब्रांच को मेगा केटेगरी(सबसे बड़ी केटेगरी) जिसमें देश के मेट्रो और अन्य बड़े शहरों की ब्रांच जैसे हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, बंगलुरु जैसे शहर जिनमे 10-15 हज़ार सीए मेंबर है उस केटेगरी में प्रथम अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड 1 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2023 के बीच की गई गतिविधियों पर दिया गया।

अवार्ड के लिए ब्रांच एडमिनिस्ट्रेशन, वित्तीय अनुशासन, नवाचार, जन सामान्य के लिए वित्तीय साक्षरता, कर जागरूकता, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि के तहत किए गए सामाजिक कार्य, सीए सदस्यों एवम् सीए विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम की संख्या, सदस्यों की उपस्थिति और सीए इंस्टिट्यूट द्वारा समय समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन आदि विभिन्न मानकों पर आंकलन के बाद देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का चयन किया जाता है।
इस बार यह मौका और खास है क्योंकि इंदौर ब्रांच और CICASA Indore दोनों को पहला अवार्ड मिला है साथ ही दोनों अवार्ड सिंगल मिले है किसी ब्रांच के साथ जॉइनट में अवार्ड नहीं मिले है।

इंदौर ब्रांच के सचिव सीए रजत धानुका ने बताया कि आईसीएआई के 73 वे वार्षिक उत्सव में बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित थे। इंदौर ब्रांच के चेयरमैन सीए आनंद जैन, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए केमिशा सोनी, रीजन सदस्य कीर्ति जोशी, अतिशय खासगीवाला, सीकासा चेयरमैन स्वर्णिम गुप्ता, अमितेश जैन, मौसम राठी को यह अवार्ड दिल्ली के विज्ञान भवन में दिया गया।