इंदौर/महू। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह महू पहुंचे और पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले युवक भेरुलाल के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मिलकर कमलनाथ ने कहा इस दुख की घड़ी मैं आपके साथ खड़ा हूं।इसके अलावा पूरा घटनाक्रम की सही जांच और कार्रवाई की मांग भी उन्होंने की।

 

उन्होंने  शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार आदिवासियों को लेकर निरंकुश है। प्रदेश में आदिवासियों की हत्या, हमले हो रहे है। इसी तरह आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत को लेकर भी जांच की मांग की ।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने पीडि़तों पर ही मुकदमें कर दिए है, जो कि निरकुशता का चरम है। आदिवासी समुदाय मेरा परिवार है और हर दुख की घड़ी में आदिवासी लोगों के साथ खड़ा हूं।

उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले महू में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा मचा था और 4 थानों का पुलिस बल व्यवस्था संभालने में लगा था, जिसमें गोलीबारी भी हुई थी। कलेक्टर ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल रहे। कमलनाथ ने कहा कि हमने विधानसभा में सवाल उठाया था कि पीडि़त परिवार के खिलाफ हुई एफआईआर वापस ले। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर वापस लेने की बात भी कही।

कुछ महीने की बात है,इसके बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कमलनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा के पास केवल अब पुलिस प्रशासन और पैसा ही बचा है। कुछ महीने की बात और है। इसके बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब आदिवासियों पर इस तरह के अत्याचार नहीं होंगे। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी नंबर वन है। यहां कमलनाथ करीब 5 से 7 मिनट परिजनों से मिले। इसके बाद मंडलेश्वर के लिए रवाना हुए। मंडलेश्वर में जिस युवती की करंट लगने से मौत हुई थी उसके परिजनों से भी मुलाकात की।