इंदौर. लोधा कालोनी में कल अपनी पत्नी की हत्या कर फ़रार हुए पति ने आज पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अनिल मुजे ने सोमवार को अपनी पत्नी पिंकी मंजे (35) की हत्या करने के बाद अपने तीन साल के बेटे को ले कर भाग गया था।
दरसल रात में सिमरोल में एक बस हादसा हुआ था। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो अनिल भी वहां पहुंच गया। सिपाहियों से कहा कि उसने पत्नी की हत्या की है। वह सरेंडर करना चाहता है। पुलिसवालों ने पहले उसकी बात पर यकीन नहीं किया।
INDORE : इंदौर मे पत्नी की हत्या :आरोपित पति फ़रार
छत्रीपुरा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि अनिल तो फरार आरोपित है। सिपाहियों ने उसे हिरासत में लिया और छत्रीपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को रिश्तेदार के पास छोड़ा और खुद ग्रामीण क्षेत्र में छुपता रहा। घंटों तक ढाबे पर बैठा रहा।