Indore. इंदौर के अभ्यारण रालामंडल में पिछले दो रविवारों से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी तेजी देखी जा रही है. हालात यह है कि यहां प्रवेश के लिए मुख्य द्वार पर ही आधे आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रविवार यानी 16 जुलाई को यहां पर आए पर्यटकों से रालामंडल को 95,512 रुपए की आमदनी हुई. जबकि इसके पहले वाले रविवार यानी 9 जुलाई को यहां पर विभाग ने ₹1, 05, 600 की आय पर्यटकों से कमाई.
उल्लेखनीय है कि 1989 बना रालामंडल अभ्यारण 234 हेक्टेयर में फैला हुआ है. जिसमें से 13 हेक्टेयर एनिमल जोन के लिए सुरक्षित है बारिश का मौसम आते ही रालामंडल की पहाड़ी हरियाली से आच्छादित हो जाती है और इसे देखने के लिए यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
दर्शकों की संख्या
आंकड़े देखे जाएं तो 9 जुलाई के रविवार को 2765 पर्यटक यहां पहुंचे थे और 16 जुलाई को 2110 पर्यटक यहां आए. दर्शकों में इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी शामिल हैं.