इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, प्रतिबंधित हुक्का व फ्लेवर इंदौर शहर में सप्लाई हो रहा है।
मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अपोलो टॉवर स्तिथ जिमी जेम कॉस्मेटिक दुकान पर प्रतिबंधित हुक्का व फ्लेवर बेचने वाले आरोपी (1). विशाल जैन निवासी मनोरमा गंज इंदौर को पकड़ा।
आरोपी से प्रतिबंधित हुक्का के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि हुक्का व फ्लेवर डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से मुंबई से आता है और इंदौर शहर के पब, क्लब्स एवं स्टूडेंट्स क्षेत्रों में फ्लेवर्ड केमिकलयुक्त हुक्का बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे
आरोपी के कब्जे से कुल 51 नग हुक्का ,150 नग फ्लेवर , 10 नग कोयला सिगड़ी बरामद (कीमत करीब कुल 4,35,000/ रुपए) कर आरोपी के विरुद्ध थाना तुकोगंज पर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।