भोपाल ३ फ़रवरी। दूरदर्शन मध्यप्रदेश के लोकप्रिय कार्यक्रम एमपी सजीव फोन इन कार्यक्रम में इस बार वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. ए के द्विवेदी से होम्योपैथिक चिकित्सा से संबंधित सवाल ऑनलाइन पूछा जा सकता है।
इस कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 12 से 1 बजे तक दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर होगा।
आपके सवालों का जवाब केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य और इंदौर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी देंगे।
एमपी सजीव फोन इन कार्यक्रम में 07552660049 और टोल-फ्री नंबर 180023300340 पर फोन कर चिकित्सा एवं बीमारियों तथा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते हैं और अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं।