इंदौर।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अचानक मंगलवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बहुत राहत दी है.लेकिन इंदौर आज भी बारिश की राह देखता रह गया।
भोपाल में . दोपहर 2 बजे अचानक बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग की ओर से इस बारे में संभावना जताई गई थी. भोपाल में मौसम बदला और दोपहर 2 बजे अचानक बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.लेकिन इंदौर में कहीं कोई संभावना भी नहीं नजर आई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस बार मानसून ने आने में देरी हो रही है.। सामान्यत: 15 जून तक मानसून अपनी दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार अब तक मानसून नहीं आया है. मानसून में हो रही देरी की वजह से गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. इंदौर में तो गर्मी ने पिछले सालों का रिकार्ड तोड दिया था।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने आज भोपाल सहित हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम की संभावना के अनुसार ही आज दोपहर में अचानक भोपाल में बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली.