Indore.आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत् गत्वर्षानुसार इस वर्ष भी डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 2023 दिनांक 01 से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज इन्दौर जीपीओ में पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर पद्यश्री सुशील दोषी को तिरंगा भेंट किया गया ।
हर घर, दुकान, परिसर में तिरंगा लहराने की इसी परम्परा को बनाए रखने में भारतीय डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है, जिसके तहत् परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध है । आमजन अपने नजदीकी डाकघर में जाकर मात्र रू. 25/- में झंडा प्राप्त कर सकते है या विभाग की ई कामर्स वेबसाईट www.epostoffice.gov.in के माध्यम से भी तिरंगे झंडे प्राप्त कर सकेगें । भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम से आमजन को जोड़ने व अपने घर, कार्यालय में तिरंगा फहराने के लिए विभाग जागरूकता रैली, प्रभारत फेरी, सेल्फी पाइंट, पोस्टर, बैनर भी प्रदर्शित कर रहा है । अभियान अंतर्गत् 15 अगस्त 2023 को प्रत्येक डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा ।