भोपाल। प्रदेश के बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हुए हनुवंतिया में जल महोत्सव 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। दो माह चलने वाले महोत्सव को हनुवंतिया 2.0 नाम दिया है। इस बार महोत्सव का पूरा कलेवर बदला नजर आएगा।
सूत्रों ने बताया कि पहली बार हनुवंतिया में सैलानी फ्लाइंग बोट का आनंद ले सकेंगे तो उन्हें नाइट कैंपिंग और नाइट सफारी का भी मौका मिलेगा। इस बार जनवरी में इंदौर में हो रहे अप्रवासी भारतीय दिवस को ध्यान में रखते तैयारी की गई है, जिससे कि अप्रवासी भारतीय हनुवंतिया आ सके और स्टे कर करें।
Rahul Gandhi :अभी तक नहीं पकड़ाया राहुल को धमकी का पत्र लिखने वाला!
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि हनुवंतिया में स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्प्रिंग, जपेरामोटरिंग पेरामेलिंग स्पीड बोट जेट स्काईहॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइटिंग आदि एडवेंचर गतिविधियां होती। टूरिज्म बोर्डद्वारा सनसेट डेजर्ट कैम्प के साथ मिल कर हनुवंतिया में टेन्ट सिटी का संचालन किया जारहा है। इसमें 104 लग्जरी सिक्स टेन्ट्स केसाथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी मे हॉल की सुविधा मिलेगी।