इंदौर . आगामी गुजरात विधान सभा के चुनावों को ले कर सट्टा बाज़ार से जो खबर आ रही है उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी की राज्य में वापसी हो रही है l शोसल मिडिया पर आ रही खबरों के अनुसार राज्य की कुल 182 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 138 से 140 सीट जीत कर पहले स्थान पर रहेंगी जबकि कांग्रेस को मात्र 20 से 22 सीटों की उम्मीद बताई जा रही है .
Indore : इंदौर में12 वीं का छात्र करता था ऐसी हरकत : लोगों ने पीटाऔर पुलिस को सौंपा
गुजरात में पिछले 27 सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है , इस बारके चुनावों में “आप” पार्टी में मैदान में है ,सट्टा बाज़ार के अनुसार आप तीसरे स्थान पर रहने वाली है ,उसे मात्र 10/11 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा .
गुजरात में 2017 के चुनाव में भाजपा को 99 और कांग्रेस को 77 सीट मिली थी,इस बार कांग्रेस और पिछड़ती दिख रही है।