इंदौर में होगा चार वरिष्ठों का सम्मान
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर इंदौर के चार वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। ये सभी नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं और लोकतंत्र के चारों स्तंभों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
शहर के अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हीलर कृष्णा गुरुजी उनके घर जाकर सम्मान करेंगे। इस दौरान गुरुजी प्रत्येक वरिष्ठ का तिरंगे दुपट्टे से स्वागत कर उन्हें ‘विघ्नहर्ता अवॉर्ड’ प्रदान करेंगे। यह सम्मान समाज की ओर से उनके योगदान के प्रति आभार और कृतज्ञता का प्रतीक होगा।
सम्मानित होने वाले वरिष्ठजन—
श्री नारायण सिंह केसरी (100 वर्ष) – भूतपूर्व राज्यसभा सांसद (विधायिका)
डॉ. रवि अतरौलिया – रिटायर डीएसपी, पुलिस सेवा (कार्यपालिका)
श्री रजनीकांत शर्मा (83 वर्ष) – सेवानिवृत्त न्यायाधीश (न्यायपालिका)
श्री मदन लाल बम (93 वर्ष) – वरिष्ठ पत्रकार (मीडिया/प्रेस)
