इंदौर।इंदौर के उद्योगपति की बहू के साथ 1.60 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में चार आरोपियों को बड़ौदा, गुजरात से गिरफ्तार किये जाने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस वारदात को मलेशिया में बैठे ठगों ने अंजाम दिया है। इसके अलावा सतना से भी दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि एक महिला व्यवसाई के साथ 1.60 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी, जिसमें ठगों ने अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया।  महिला शेयर बाजार का कारोबार करती हैं। उन्हें ठगों ने पहले बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया और फिर सीबीआई अफसर से बात कराई। इसके बाद मुंबई के एक थाने से संपर्क कर उनसे स्काय एप डाउनलोड करवाया और कैमरे के सामने डिजिटल अरेस्ट का नाटक किया। इसी प्रक्रिया के दौरान ठगों ने उन्हें डराकर 1.60 करोड़ रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सक्रियता दिखाते हुए चार आरोपियों को बड़ौदा, गुजरात से गिरफ्तार करने  की खबर है।विवेक, अल्ताफ, अभिषेक और प्रतीक नाम के इन आरोपियों के नाम पर वह सिम कार्ड और बैंक खाते पंजीकृत थे, जिनका उपयोग इस ठगी में किया गया। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है