भोपाल।प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को अनपढ़ कहने पर उठे विवाद में अब प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती की भी इंट्री हो गई है।
प्रखर हिंदू नेता पूर्व सीएम उमा ने विश्वास के माफी मांगने के तरीके पर आपत्ति ली है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहां कि “कुमार विश्वास, तुम्हारी बुद्धि विकृत है”।
Kumar Vishwas का RSS वाला वीडियो हुआ वायरल देखें
कुमार विश्वास ने मांगी माफी…विडियो किया जारी
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कुमार विश्वास ने अपनी रामकथा के दौरान RSS को ले कर टिप्पणी की थी उसके बाद विरोध होने पर माफी भी मांगी थी लेकिन उनके माफी मांगने के तरीके और उपयोग किए शब्दों को ले कर अब विरोध हो रहा है।