इंदौर ।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इंदौर विमानतल से खण्डवा जिले के 32 यात्री इंदौर से गंगा सागर के लिये रवाना हुए।

32 बुजुर्ग हवाई जहाज से गंगासागर की तीर्थ यात्रा के लिये रवाना हुए। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा शनिवार को रात्रि 8.30 बजे हवाई जहाज से रवाना हुई। इस यात्रा में खण्डवा जिले के 32 यात्री इंदौर से गंगा सागर के लिये रवाना हुए। यह यात्रा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप करायी जा रही है।
एयरपोर्ट पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग बेहद प्रफुल्लित और रोमांचित नजर आये। बुजुर्गों का कहना था कि मुख्यमंत्री जी हमारा पूरा ध्यान रखे हुए हैं। हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर वे आज के श्रवण कुमार की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने हमें यात्रा कराकर बहुत पुण्य का काम किया है। हम उनके आभारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। पंधाना के बुजुर्ग श्री देवराम ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी हवाई जहाज को पास से देखा नहीं था। आज मुख्यमंत्रीजी की इस तीर्थ दर्शन योजना से मुझे हवाई जहाज से यात्रा करने का अवसर मिला। इसी तरह हरसूद के बुजर्ग श्री जगन्नाथ सोलंकी और खण्डवा के बुजुर्ग श्री रमेशचंद अत्रे ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हवाई जहाज से यात्रा करेंगे, पर आज मुख्यमंत्री जी की कृपा से हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
हवाई जहाज से गंगा सागर जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 85 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। खण्डवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा करायी जा रही है उनमें मांधाता के श्री दगडुलाल, श्री शेरसिंह, श्री हरिशंकर गीते, श्री बिहारी, श्रीमती मधुबाला महोदय, श्री शेरसिंह पंवार, खण्डवा के श्री छगनलाल ठाकुरे, श्री मदनलाल तंवर, श्री किशन कनाड़े, श्री रमेशचंद्र अत्रे, श्री राजेश पाठक, श्री देवीदीन मौर्य, श्रीमती मंगला तिवारी, श्रीमती लक्ष्मीबाई आटोरिया, हरसूद के श्री वीर सिंह तोमर, श्री भगवानदास साध, श्री रामचन्द्र भाटी, श्री मूलचंद डेपडा, श्री जगन्नाथ सोलंकी, श्री प्रताप सिंह, श्री गौरीशंकर दीवान, श्री मोतीलाल यदुवंशी, पंधाना के श्री चंपालाल, श्री भूरेलाल, श्रीमती कलाबाई, श्री सोहनलाल, श्री छोगालाल, श्रीमती अनारबाई कुशवाह, श्री देवराम, श्री तुलसीराम पटेल, श्रीमती मधुबाई और श्री रामचन्द्र कुशवाह शामिल हैं। इन यात्रियों के साथ में कोऑर्डिनेटर के रूप में श्री शशांक श्रीवास्तव भी जाएंगे। इन यात्रियों के गंगा सागर में भ्रमण, रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है, जिसका शुभारंभ गत 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिये बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेजकर किया गया। इसके पश्चात 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री और 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिये रवाना हुए और तीर्थदर्शन कर खुशी-खुशी वापस लौटे। आज 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिये रवाना हुए।
इसके पश्चात 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे। इसके अलावा भोपाल से भी विभिन्न जिलों के तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होगा।