एक किमी की सब जूनियर मैराथन
सेहत का संदेश देने दौड़े नन्हे कदम
इंदौर। स्वच्छता और सेहत के प्रति सजग इस शहर में कई मैराथन होती हैं, लेकिन रविवार को एक ऐसी दौड़ हुई जो शायद पहले कभी न हुई हो। पलासिया से गीताभवन के बीच बीआरटीएस में हुई इस दौड़ के धावक थे 2 से 6 साल के बच्चे।
इथोसिया इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इस दौड़ को नाम दिया गया था सब जूनियर मैराथन। उद्देश्य था नन्हे कदमों से उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देना। सुबह 6.30 बच्चे पलासिया चौराहे पहुंचे और कुछ वार्मअप के बाद दौड़ शुरू हुई। एक किलोमीटर के फासले को उन्होंने 10 से 15 मिनिट में पूरा किया। स्कूल की डायरेक्टर शिखा सेठी ने बताया कि हमारे अनुसार इस तरह की सब जूनियर मैराथन शहर में कभी नहीं हुई है। इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। हमने इनमें कोई विजेता घोषित नहीं किया, केवल रन फिनिश करना ही टास्क था। सभी बच्चे दिल से दौड़े और उनके साथ पैरेंट्स भी दौड़ते नजर आए। दौड़ के बाद सभी को सर्टिफिकेट्स और मेडल दिए गए।