मुंबई दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, हर बुधवार लगता है कैंप
इंदौर। इंदौर से विदेश जाने वाले यात्रियों का वीजा के बायोमैट्रिक सत्यापन का काम अब इंदौर में ही किया जा रहा है । इसके लिए पहले मुंबई और दिल्ली स्थित इन देशों के दूतावास जाना पड़ता था।
फ्रांस और ब्रिटेन सहित यूरोप जाने वाले यात्रियों को इंदौर में ही यह सुविधा मिल रही है। अनपेड न्यूज हिंदी के मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका और कनाडा जाने वाले यात्रियों को बायोमैट्रिक सत्यापन कराने के लिए मुंबई-दिल्ली के दूतावास अनिवार्य रूप से जाना होता है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन बताते हैं। इंदौर में उनके कार्यालय में प्रति बुधवार इसके लिए कैंप का आयोजन करते है। जहां इस ODMV की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।इन देशों की दूतावास से बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए टीम को इंदौर बुलाया जाता है और वह टीम (आउट डोर मोबाइल वीजा) अपने संसाधन ले कर आती है और आवेदको का बायोमेट्रिक सत्यापन कर लेती है। उनके अनुसार करीब हजार से 1200 वीजा का सत्यापन यहां प्रतिवर्ष हो रहा है। सीजन के समय जब ज्यादा हो जाती है तो टीम को एक और दिन रोक लिया जाता है। उनके अनुसार टूरिस्ट वीजा के साथ स्टूडेंड वीजा की भी सुविधा भी उनके यहां है। वीजा सत्यापन 5 से 10 मिनिट में हो जाने से मुबई दिल्ली जाने आने यात्रियों के समय और धन दोनों की बचत होती है।
दुबई का वीजा ऑनलाइन
इंदौर से सबसे अधिक लोग दुबई जाते हैं। इसके लिए यात्रियों को आनलाइन वीजा मिल जाता है। वहीं थाईलैंड जाने वाले यात्रियों को आनलाइन के साथ आन अराइवल वीजा की सुविधा भी मिल जाती है।