इंदौर। इंदौर में महिलाओं को तकनीकी रोजगार से जोड़ने की दिशा में सक्रिय संस्था *“समान सोसायटी”* द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इलेक्ट्रीशियन के रूप में कुशल बनाया जा रहा है। इस दिशा में दीपावली के अवसर घरों से सजाने के लिए पर संस्था द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं इलेक्ट्रीशियन द्वारा आकर्षक साजसज्जा सामग्री का निर्माण किया गया। दिनांक 26 अक्टूबर को शहर के मालवा मील क्षेत्र में शेल्वी हास्पीटल के पास इन सामग्रियों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रहा हैं। प्रदर्शनी में महिला इलेक्ट्रीशयन द्वारा निर्मित कई प्रकार की आकर्षक सामग्री उपलब्ध रहेगी।
उल्लेखनीय है कि समान सोसायटी द्वारा 60 महिलाओं को इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया रहा गया है और 25 महिलाओं का प्रशिक्षण जारी है। इसके अंतर्गत महिलाएं हाउस वायरिंग, मोटर बाईंडिंग, बिजली बोर्ड बनाने का कुशल हुई है, साथ ही बिजली आधारित घरेलू उपकरणों जैसे पंखा, वाशिंग मशीन, प्रेस, मिक्सर आदि का रिपेयर करने में सक्षम हुई है। जल्दी ही महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करने जा रही है। साथ ही विभिन्न कंपनियों, संस्थानों एवं फर्म में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कई महिलाओं का प्लेसमेंट करवाया गया। बिजली आधारित साजसज्जा सामग्री की प्रदर्शनी के रूप में इंदौर की महिला इलेक्ट्रीशियन शहर में पहली बार अपने हूनर का प्रदर्शन कर रही है।