इंदौर ।इंदौर जिले में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 472 आवेदक/आवेदिका का पंजीयन हुआ एवं 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 329 युवक/युवतियों का प्रारंभिक रूप से सेल्स एग्जीक्यूटिव,ऑपरेटर, पीकर, मार्केटिंग, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर, टेलीकॉलर ओर हेल्पर आदि पदों के लिए चयन किया गया।
मेले में SD कन्सल्टेंट, B ABLE, पटेल मोटर्स आईसर, एरेना(पटेल)सुजुकी, शेफाली बिजनेस, चेकमेट सिकियोरिटी, रूप रंग स्टोर, जस्ट डायल, SNT रिमोट, श्याम ऑटोमोटिव, मेन पावर सर्विसेज तथा रेड्डी फाउंडेशन ने भाग लिया।