इंदौर lदिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-1028 को इंजन में तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 161 यात्री सवार थे।इसी कारण यहाँ से जाने वाली उड़ान को निरस्त किया गयाl

एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात कर दी गईं। राहत की बात यह रही कि विमान सुबह 09:54 बजे सुरक्षित उतर गया। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान फिलहाल बे-02 पर खड़ा है और तकनीकी टीम खराबी की जांच कर रही है।