इंदौर  की गेर को लेकर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता*

इन्दौर । इंदौर में रंगों का त्यौहार रंगपंचमी 12 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन पूरा शहर रंगों से सराबोर होगा। परम्परागत रूप से निकाली जाने वाली इंदौर की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिये एक बार फिर प्रयास किये जायेंगे। इस संबंध में पूर्ण दस्तावेजों के साथ पुख्ता प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा। दस्तावेजी करण के लिये विभिन्न माध्यमों से दस्तावेज एकत्र किये जायेंगे। गेर को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता इंदौर टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

      गेर संबंधी व्यवस्थाओं के लिए आज यहां कलेक्टर कार्यालय में गेर आयोजकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, एडीएम श्री अजयदेव शर्मा तथा श्री अभय बेडे़कर सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

            बैठक में गेर आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी। गेर आयोजकों से उनके सुझाव भी लिये गये। बताया गया कि शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगपंचमी पर गेर निकलेंगी। यह गेर अपने पंरपरागत मार्गों से निकाली जाएगी।

      बताया गया कि रंगपंचमी पर टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, श्री कृष्ण फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा आदि द्वारा गेर/फाग यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग गेर निकाली जाएंगी।