बदमाश चुरा ले गए कार से 9लाख रुपयों से भरा बैग

इन्दौर। इंदौर  के एक दंपति को उज्जैन के उन्हेल बस स्टैंड पर कचोरी खाना मंहगा पड़ गया।दंपती कचोरी खाने रुके और इस बीच अज्ञात बदमाश उनका नो लाख रुपयों से भरा चुरा ले गया।

घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार इंदौर रिंगरोड निवासी एक दंपति प्रेमचंद राठौर (51) पिता मोहनलाल राठौड़ और उनकी पत्नी ज्योति राठौड़ (45) निवासी पूर्णिमा पार्क, रिंग रोड, इंदौर कार (एमपी 09 डी एन 2776) से इंदौर से नागदा बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्हेल में पति-पत्नी ने कचोरी खाने के लिए बस स्टैंड के पास गाड़ी रोकी। मोहनलाल कचोरी खरीदने चले गए और इस बीच पत्नी ज्योति राठौड़ कार का दरवाजा बिना लॉक किए लघु शंका के लिए चली गई। बदमाशों ने मौके का फायदा उठाया और नौ लाख रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गए।

महाराष्ट्र: सस्पेंस खत्म देवेंद्र फणनवीस ही होंगे मुख्यमंत्री!

पीड़ित दंपती को जब कार में बैग नहीं दिखा तो वे सकते में आ गए। दंपती ने को सूचित किया। उसके बाद उन्हेल पुलिस बदमाशों की उज्जैन में तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया, बदमाशों ने उन्हेल से दिनेश कपासिया से कार किराए पर ली और उज्जैन गए। कार चालक ने पुलिस को बताया, बदमाशों को भैरूगढ़ में सगाती माता मंदिर के पास उतारा था, वहां से वे ऑटो से गए। पुलिस ऑटो चालक की खोज कर रही है। साभार