पार्षद प्रणव मंडल ने दी रहवासियों को सौगात

इंदौर। विधायक महेंद्र हार्डिया ने आज संचार नगर एक्स्टेंशन में  22लाख की लागत से बनने वाली  नई ड्रेनेज लाइन के कार्य का शुभारंभ किया। इलाके के पार्षद प्रणव मंडल की पहल पर  कुल 3नई ड्रेनेज लाईनों के कार्य की शुरूआत किए जाने से रहवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है की पार्षद प्रणव मंडल से रहवासियों द्वारा बारिश का पानी सड़क पर भर जाने की शिकायत की थी उसके बाद उन्होंने ये ड्रेनेज लाइन के कार्य के लिए भूमि पूजन के साथ ही आज से ही कार्य भी शुरू करवा दिया।

इस अवसर पर रहवासी संघ के पदाधिकारी सहित अरविंद निकम,  राकेश चौरसिया, अंकित यादव ,प्रवीण  थांदेलकर, मनीष शर्मा,प्रेम वर्मा, मुकेश देशमुख, ऋषि सक्सेना मौजूद थे।