*सर्वजन स्वास्थ्य होम्योपैथी परिवार की थीम पर आज (10 अप्रैल) मनेगा विश्व होम्योपैथी दिवस 2023*

*चिकित्सा विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा कर बतायेंगे देश में होम्योपैथी चिकित्सा की उपलब्धि*

इन्दौर। केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा *विज्ञान भवन नई दिल्ली* में  विश्व होम्योपैथिक दिवस 10 अप्रैल के अवसर  पर आयोजित कार्यक्रम  में इन्दौर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक एवं श्रीमती कमलाबेन रावजीभाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष फिजियोलाॅजी और केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद् में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डाॅ. ए.के. द्विवेदी भी  शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि, विश्व होम्योपैथिक दिवस 2023 का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति माननीय श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा किया जाएगा। उक्त अवसर पर बतौर विशेष अतिथि श्री सर्बानन्द सोनोवाल जी केन्द्रीय आयुष मंत्री तथा डाॅ. महेन्द्रभाई मुंजपरा जी केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री होंगे।

इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 2 हजार होम्योपैथिक चिकित्सकों के शामिल होने की सम्भावना है। जहाँ पर विभिन्न विषयों पर अनुसन्धान-पत्र पढ़े जायेंगे और होम्योपैथी में चिकित्सा और अनुसंधान को बढ़ावा देना, इस कार्यक्रम की महती भूमिका होगी।

उल्लेखनीय है कि  वे 2014 में आयुष मंत्रालय के गठन पश्चात, वर्ष 2015 से लगातार केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद् के सदस्य हैं ।

डाॅ. ए.के. द्विवेदी निरन्तर ही होम्योपैथी चिकित्सा में अनुसन्धान को बल देते आये हैं और अनुसन्धान परक होम्योपैथी चिकित्सा भी करते हैं।