इंदौर।पचास एकड मे फैले इंदौर के  चिडिया घर् को देखने के लिये अब दर्शको को डबल सीट वाली सायकल किराये पर मिलेगी और वह भी मात्र ५ रुपये प्रति घन्टा की दर से।

बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य को देखते हुए एआईसीटीएसएल ने दो सीट वाली साइकिलों का संचालन करने की योजना बनाई है। अभी सिंगल सीट वाली साइकिलें नौकरी पेशा लोगों के लिए पसंद बनी हुई है।

Online Crime: पे टी एम अधिकारी से बात करते करते खाते से कट गए रुपये

सिंगल सीट की साइकिल को मिले बेहतर प्रतिसाद के बाद 2 सीट वाली साइकिल की योजना शुरू की है। अभी यह साइकिल इंदौर के चिडियाघर में 5 रुपए प्रति घंटा से किराये पर दी जा रही है।

चिडिया का क्षेत्र 50 एकड़ से अधिक है। ऐसे में बच्चों और बुर्जुगों को घूमने में कई बार परेशानी आती है। दो साल पहले प्रबन्धन  ने यहा बैट्री वाली गाडी शुरु की थी।

 

 

<