इंदौर। इंदौर में भिक्षावृत्ति करने वाली महिला को  महिला एवं बाल विकास  विभाग ने पकड़ा तो वह भी हैरान हो गया। आप भी यकीन नहीं करेंगे इंदौर में भिक्षावृत्ति करने वालो को साप्ताहिक आय 75हजार से ज्यादा होती है।

विभाग ने बुधवार को महिला बाल विकास विभाग की टीम ने बड़ा गणपति एवं राजवाड़ा में रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान एक महिला को शनि मंदिर के सामने भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा। टीम ने जब जांच की तो उसके पास 74768 रुपए मिले।

सूत्र बताते है कि उसके पास 1 से लेकर 500 रुपए तक के नोट मिले हैं। सबसे ज्यादा 100 रुपए के 423 नोट (42300 रुपए), 50 रुपए के 174 नोट (8700 रुपए), 20 रुपए के 305 नोट (6100 रुपए), 10 रुपए के 280 नोट (2800 रुपए), 200 रुपए के 18 नोट (3600 रुपए) और 500 रुपए के 22 नोट (11,000 रुपए) मिले हैं।

महिला के अनुसार यह उसके एक सप्ताह की कमाई है।उसे रेसक्यू कर उज्जैन  के सेवाधाम आश्रम भेजा गया है।