Indore। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इंदौर से एक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाईट शुरू की जा सकती है। अभी इंदौर से शारजहां के लिए सीधी विमान सेवा है। इससे पहले इंदौर से दुबई के लिए फ्लाईट शुरू की गई थी जो बंद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से शारजहां के लिए सेवा देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी विगत दिनों इंदौर आ कर स्थानीय ट्रैवल एजेंटो से मिले और उन्होंने उनसे अपनी राय मांगी थी।
एक ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से सप्ताह में चार दिन शारजाह उड़ान का संचालन करती है। पहले यह कंपनी दुबई के लिए उड़ान का संचालन करती थी, जिसके लिए वापस मांग उठ रही है। हाल ही में हमारे पास एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो के अधिकारी आए थे। कंपनी के अधिकारी सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करने की संभावनाएं तलाश रहे थे। हमने उन्हें बताया है कि इंदौर से सिंगापुर के लिए अधिक पैसेंजर लोड नहीं मिलेगा, लेकिन अगर कंपनी दुबई या बैंकॉक के लिए उड़ान शुरू की जाय तो ट्रैफिक मिल सकेगा। इंदौर बैंकाक की सीधी फ्लाईट की सेवा शुरू होने की ज्यादा संभावना है।