जादू से हमारा माईक बंद हो जाता है
इंदौर . भारत जोड़ो यात्रा में इंदौर में राजबाड़े पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने क GST और नोटबंदी को ले कर सरकार पर हमला बोला . उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है.
राहुल गांधी ने कहा सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया। यानि उनका गला घोंट दिया। इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर किया। नोटबंदी और जीएसटी से किसान का फायदा नहीं हुआ। इसका सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा हुआ है। देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी और जीएसटी ने किया है। जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया।