नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल न्यूज़ क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्पेशल सेल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में न्यूज़क्लिक से जुड़े लोगों के घर पहुंची है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की ओर से इस छापेमारी को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक पत्रकार उर्मिलेश, अनिंद्यो और अभिसार शर्मा के घर पर भी छापेमारी की गई है। पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची है, मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया गया है।”

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, अभिसार शर्मा, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी के घरों पर छापेमारी की है। फोन और लैपटॉप पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं, उनमें से कुछ को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई UAPA के तहत दर्ज हुए मामले को लेकर की जा रही है।( साभार)