इंदौर।इंदौर के एयरपोर्ट से लगे गांधी नगर में आज एक अनूठी मिसाल देखने को मिली जहां सामाजिक संगठन द्वारा मृत बंदर के शव को पूरे विधि विधान से वानर का अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल सनातन धर्म में बानर को बजरंगबली का रूप माना गया है और इसी के चलते आज खेती रहवासियों ने अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए विधि विधान से वानर का अंतिम संस्कार किया । 11 दिन बाद होने वाली प्रक्रिया भी की जाएगी जिसमें गौशाला में गाय माताओं को चारा खिलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर में अज्ञात वाहन ने बंदर को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी यह देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने बंदर के शव को उठाकर एक साइड में रख दिया वही सूचना मिलने के बाद क्षेत्र की विश्व हिंदू महासंघ संगठन संभाग मंत्री जय श्री बिलवारे ने बताया कि मृत वानर केशव को बकायदा हिंदू धर्म के रीति रिवाज के तहत उसका अंतिम संस्कार किया वही इस दौरान वानर के लिए क्षेत्रीय रहवासियों ने मिलकर वानर का अंतिम संस्कार किया उन्होंने गड्ढा खोदकर पहले उसमें नमक डाला फिर वानर के शव को दफनाया गया क्या।