ग्लाइंडर से गला काट कर आत्महत्या करने की आशंका

इंदौर। आज सुबह छोटी ग्वालटोली इलाके में स्थित एक होटल में युवक का शव कमरे में पड़ा मिला। होटल कर्मियों ने जब लाश देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव के पास में एक ग्लाइंडर भी पड़ा मिला, माना जा रहा है कि इससे ही युवक का गला कटा है। यह हादसा है या आत्महत्या, पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के सामने विश्रांति होटल के कमरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल की तो पता चला कि कमरे में युवक का शव है, जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष है। उसके गले से खून बह रहा था। पलंग पर लाश थी और नीचे ग्लाइंडर (लोहा घिसने व काटने का उपकरण) पड़ा हुआ था, उस पर भी खून के निशान थे।

मामले में जांच  करते हुए  पुलिस को मृतक के पास से  आधार कार्ड भी मिला, जिस पर श्याम सुंदर शर्मा निवासी इंद्रपुरी भोपाल का पता है। इस आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की।   पुलिस को कोई नोट नहीं मिला है। माना जा रहा है कि श्याम सुंदर ने खुदकुशी की है।

तुषार सेंगर हत्याकांड में