इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी में अध्ययनरत बीबीए फर्स्ट ईयर के  सात विद्यार्थियों को किया निलंबित

इंदौर । आप जो फोटो देख रहे है वो इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी में लगाया गया था। जो समय पोस्टर में दिया गया था उस समय बम भी फूटा। 

दरसल  कुछ दिनों से आइएमएस में पटाखों की आवाज गूंज रही थी। शनिवार को एक पर्चा मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। उस पर लिखा था कि शाम 4 बजे आइएमएस में बम फोड़ा जाएगा, जो रोक सके… रोक लेना।

बम फोड़ने की जिम्मेदारी आइएमएस बदमाश गैंग ने ली। आनन-फानन में  प्रबन्धन ने शिक्षकों की बैठक बुलाई। इन शरारती विद्यार्थियों को पकड़ने की योजना बनाई गई।

शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बीच यह अफवाह फैला दी कि विभाग के सीसीटीवी कैमरे खराब है। इस बात की खबर लगते ही विद्यार्थी बेखबर हो गए सोमवार को चार स्थानों पर बम लगा दिए। उसमें से अगरबत्ती लगे दो पटाखे आइएमएस के स्टाफ ने पकड़ लिए, जबकि दो पटाखे फूट गए। तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक छात्र की पहचान हुई। यह बीबीए ई-कामर्स के फर्स्ट ईयर का छात्र था। पूछताछ में सात अन्य विद्यार्थियों के नाम सामने आए, जिनमें दो छात्राएं भी बताई गई।

सात विद्यार्थियों को किया निलंबित

इनमें से एक दिव्यांग छात्रा से पूछताछ की गई तो घटना में शामिल होने का कोई सुबूत नहीं मिला। इसके बाद विभाग ने सात विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया। पूरा मामला विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति के समक्ष रखा है।