इंदौर। आई.ए.टी.वी. एजुकेशनल एकेडमी, इंदौर की अंडर-17 बालिका हॉकी टीम ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) के के.आई.आई.टी. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सी.बी.एस.ई. नेशनल हॉकी टूर्नामेंट-2025 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। टीम ने टूर्नामेंट में तृतीय स्थान हासिल कर न केवल इंदौर, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया।

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कई अहम गोल किए। गोल स्कोर करने वाली खिलाड़ियों में पलक कौशल, रासी ठाकुर, राधिका परमार, वंशु बत्रे और अविष्का जैन शामिल रहीं। वहीं टीम की गोलकीपर यामिनी मालवीय और समीक्षा परमार ने कई कठिन मौकों पर शानदार बचाव करते हुए टीम को मज़बूती प्रदान की।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कोच श्री अशोक यादव, श्री मंजीत सिंह और शिल्पी मैडम को विशेष बधाई दी गई, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से टीम को सफलता हासिल हुई।

संस्थान की प्रिंसिपल श्रीमती शुभारंजन चटर्जी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सारिका शर्मा, पी.आर.ओ. श्री सुनील कुमार, अध्यक्ष श्री रामनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सुभाषचंद्र राठी, मंत्री श्री सतीश गुप्ता, उपमंत्री श्री ज्ञानचंद कटारिया, कोषाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, संचालन समिति सदस्यगण व सभी ट्रस्टी एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों को इस सफलता पर बधाई दी।

संस्थान ने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मीर रंजन नेगी और प्रकाश हॉकी क्लब के सचिव श्री देवकीनंदन सिलावट का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा से टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी।