Indore। इंदौर में देर शाम के कबूतर खाना क्षेत्र में युवक की चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।हत्या दोपहर में  क्रिकेट खेलने के हुए विवाद के बाद की गई।हमलावरों ने पहले हवाई फायर करने की बात भी सामने आ रहे है।इस घटना में तीन अन्य युवकों के घायल होने का समाचार है।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शानू उर्फ रियाज बताया गया है।

जानकारी के अनुसार यहां दोपहर में क्रिकेट खेलने के दौरानविवाद हुआ था ।शाम को हथियारबंद बदमाशो ने शानू उर्फ रियाज नामक युवक की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि हमलावर सलमान लाला गैंग के थे जिन्होंने पहले हवाई फायर किया और फिर चाकू से युवक को मौत के घाट उतार दिया।