INDORE .इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एक बड़ी कर्यवाही करते हुए अन्तरराज्यीय फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पिछले 5 सालो से चल रहा  यह गिरोह अभी तक 1000 से अधिक फर्जी मार्कशीट बना चुका है।

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस को  मुखबीर से सूचना मिली थी  की एक व्यक्ति जिसका नाम दिनेश पिता सेवकराम तिरोले उम्र 41 साल निवासी 40, गणेशधाम कालोनी खंडवा नाका और मनीष है जो अपने साथियो के साथ मिलकर पिछले पांच सालों से फर्जी मार्कशीट 8वी, 10वीं, 12वीं, बी.ए.एम.एस. तथा तथा अन्य प्रकार की जाली मार्कशीटे तैयार कर लोगो से  लाखो रुपये रुपये लेकर  बेच रहे थे। मुखबीर की बताई जगह गणेश कालोनी खंडवा रोड पर आरोपी  दिनेश तिरोले और मनीष के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से पुलिस  से लगभग 50-60 फर्जी मार्कशीटे दिल्ली, बिहार, म.प्र., पंजाब, राजस्थान व कई प्रान्तो व यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी तरीके से बनाई गई मार्कशीटे मिली जिसे पुलिस ने जप्त की।

आरोपी ने सैंकडो लोगो को 8वी, 10वी, 12वी, बी.ए.एम.एस. तथा तथा अन्य प्रकार कि फर्जी मार्कशीटे बेचीं  है और करोडो रुपये अवैध रुप से कमाये है ।

मामले में आरोपी के साथ और भी कई लोग जुड़े हे  इस  संबंध में आरोपी दिनेश और मनीष से पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि यूनवर्सिटी से संपर्क कर उनकी डिमांड पर फर्जी मार्कशीट बनाते थे वही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है । पूछताछ के बाद इस पूरे मामले कई और बड़े नाम आने की सम्भावना पुलिस द्वारा जताई जा रही है।