इंदौर। परशुराम सेना द्वारा रैपर गायक बादशाह के खिलाफ आज एमजी रोड थाने पर भगवान भोलेनाथ के ऊपर किए गए अश्लील शब्दों का प्रयोग किए जाने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।

बताया गया है कि गायक बादशाह ने सनक नामक एलबम में जो गाना गाया है उसमें भगवान भोलेनाथ को लेकर अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया है। गाने के समय हिन्दुस्तान की संस्कृति और धार्मिक भावना को वे भूल गए। थाने के सामने ही बादशाह का पुतला भी जलाया गया।

श्री परशुराम सेना के संयोजक अनूप शुक्ला ने बताया कि तमाम संतों की उपस्थिति में आज गायक बादशाह के खिलाफ एमजी रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। बादशाह ने पिछले दिनों एक एलबम में जो गाना गाया उसमें भगवान भोलेनाथ का अपमान किया गया है। अश्लील शब्दों के साथ गंदी बातें गाने में की गई है इससे धार्मिक भावनाओं को जहां ठेस पहुंची वहीं देश की सभ्यता, संस्कृति को लेकर भी अपमान हुआ हिन्दू समाज में इस गाने को लेकर खासी नाराजी है।

INCOME TAX: इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को इनकम टैक्स का नोटिस

थाने में एफआईआर के लिए जो आवेदन दिया गया उसमें धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की धारा 294 109 और 506 के तहत अपराध कायम किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर श्री हंसदास मठ के महंत पवनदास महाराज, महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज और परशुराम सेना के तमाम सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।