इंदौर ।इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में वापस जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाल वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों ने अन्य वारदातें भी स्वीकार की है।

डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि 1 जनवरी को थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमेंआलोक नगर वासी महिला ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम 6.30 बजे ग्रीन एवेन्यू गेट के पास कनाडिया सर्विस रोड पर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गए।

इसके बाद मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित अलबक्श उर्फ शेरू खान(18) निवासी ममता कालोनी और साहिल पठान (18) निवासी झल्ला कालोनी(खजराना) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में इन्होंने 28 नवंबर को आलोक नगर निवासी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचना बताया। इनसे सोने के दो मंगलसूत्र, बाइक बरामद  किए गए।