इंदौर । नौकरी के लिए इंदौर से पंजाब गई एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने इंदौर में आ कर मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार भंवरकुआ पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक युवती और उसके साथी के खिलाफ रेप और अपहरण का मामला दर्ज किया है।
महिला का आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर साथ लेकर गए, इसके बाद उसे बंधक बनाकर उसका शोषण किया है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम पंकज खन्ना निवासी लुधियाना पंजाब और कविता है।
सूत्रों के अनुसार पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी कविता से उसकी पहचान इंदौर में ही हुई थी। वह नौकरी का झांसा देकर कोरोना के समय उसे लुधियाना पंजाब ले गई थी। वहां पर आरोपी पंकज और कविता ने उसकी लगभग चार लाख रुपए की ज्वेलरी रख ली। इसके बाद उसे कमरे में बंधक बना लिया। आरोपी पंकज हर रोज उसके पास कमरे पर आता और उसके साथ गलत काम करता था। कविता इस काम में उसका साथ देती थीं और कहती थी कि अगर उसने यह नहीं किया तो उसके बच्चों को मार देगी। महिला ने जैसे तैसे अपने पति से संपर्क किया। पति उसे इंदौर लेकर आया और अब मामला पुलिस तक पहुंचा है।